Video: कांग्रेस के आरोप पर सिंधिया ने मंच से स्वीकारा- हां मैं कुत्ता हूं...!
Oct 31, 2020, 18:20 PM IST
अशोकनगर में बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी के समर्थन में रैली करने गए सिंधिया ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर भड़ास निकाली. सिंधिया ने कांग्रेस के कुत्ता वाले आरोप पर कहा कि कांग्रेसी मुझे कुत्ता कहते हैं, तो हां मैं कुत्ता, मैं कुत्ता हूं अपनी जनता का. सुनिए सिंधिया ने और क्या-क्या कहा?