जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमाई ढोल पर थाप, थिरकने लगे लोग, देखें Video
Jyotiraditya Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर-चंबल के दौरे पर हैं, जहां हर दिन उनका अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. वह कभी अपना काफिला रुकवाकर लोगों से मिलते हुए नजर आते हैं, तो कभी रेस्टोरेंट पर चाय पीते हुए नजर आते हैं. एक बार फिर उनका ऐसा ही अंदाज देखने को मिला, जहां इस बार सिंधिया गुना जिले ऊमरी गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन परंपरागत वाद्य यंत्र पर थाप जमाते हुए नजर आए. इस दौरान मौके पर मौजूद आदिवासी समुदाय के लोग खुद को नाचने से नहीं रोक सके और सिंधिया की थाप पर खूब थिरके, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.