भोपाल में ये क्या कर गए सिंधिया? बदले अंदाज का वीडियो हो रहा वायरल
Oct 01, 2022, 21:41 PM IST
शनिवार को भोपाल में BJP कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्या सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर आए. भोपाल एयरपोर्ट पर सिंधिया का अलग ही अंदाज में दिखने को मिले. यहां समर्थकों के द्वारा स्वागत होने पर सिंधिया ने खुद से पहले नरेंद्रे सिंह तोमर को आगे कर दिया. अब ये वीडियो महराज के बदले अंदाज करकर काफी वायरल हो रहा है.