ये हैं शराब पीने वाले काल भैरव बाबा, प्रतिदिन मंदिर में 2000 बोतलें हो जाती है खाली! VIDEO
Nov 16, 2022, 23:11 PM IST
आज बुधवार को भैरव अष्टमी पर्व पर बाबा कालभैरव के धाम को विद्युत व फूलों से सुसज्जित किया गया. रात 12 बजे भगवान भैरव जन्म लेंगे और साथ ही बाबा को 56 भोग अर्पित किए जाएंगे. उज्जैन में काल भैरव का ऐसा प्राचीन और रहस्यमयी मंदिर है. जहां भगवान कालभैरव हर रोज मंत्रोच्चार के बाद करीब 2,000 शराब की बोतलों का सेवन करते हैं. बाबा कालभैरव के शराब पीने के रहस्य के बारे में आज तक शोध करने वाले पुरात्तव विभाग भी नहीं पता लगा पाया है. देखिए VIDEO