Kabutar Aur Billi: कबूतर का जिगरा देख बिल्ली को हुआ प्यार! देखें बदली नियत का वीडियो
Nov 01, 2022, 15:55 PM IST
Kabutar Aur Billi: चूहे और बिल्ली का खेल तो सभी ने देखा होगा, लेकिन सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कबूतर और बिल्ली की खेल नजर आ रहा है. वीडियो में बिल्ली कबूतर के ठीक सामने होती है और दबे पांव धीरे-धीरे कबूतर की तरफ बढ़ती है. कबूतर पूरी तरह से शांत बैठा हुआ है और जब बिल्ली उसकी तरफ झपटती है तो वह वहीं बैठा रहता है. ये देखकर बिल्ली कबूतर पर झपटने के बजाय उसे चूमकर वहां से चली जाती है.