फिर ट्रेंड हुआ `काचा बादाम`, बच्ची ने उड़ाया गर्दा
Jun 20, 2022, 21:33 PM IST
भुबेन बड्याकर के इस गाने पर अब एक बच्चे का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची किस तरह ‘काचा बादाम’ पर शानदार डांस स्टेप्स कर रही है और लोगों को क्रेजी बना रही है. बच्ची ने इस अंदाज में डांस किया कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. अब वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.