VIDEO: दिग्विजय सिंह को विजयवर्गीय ने बताई युक्ति लेकिन साध दिया राहुल और कमलनाथ पर निशाना
Indore Video News: इंदौर। मध्य प्रदेश में चुनावों के बीच नेताओं के बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं. बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का ने एक और बयान दे दिया है. इसमें उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर तंज कसा है. उन्होंने उन्होंने दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि वे अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन करने जाएं, जिससे उनका अगला जीवन संवर जाएगा. वहीं कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की वो गैर जिम्मेदार नेता है.