महू की घटना पर राहुल गांधी के बयान पर विजयवर्गीय ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वो नॉनसीरियस नेता हैं...
Indore Mhow incident: मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के हालिया बयानों को मंदबुद्धि और नॉनसीरियस करार दिया. उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर देश की बदनामी करने का आरोप लगाया और कहा कि गांधी केवल उन बिंदुओं को ढूंढते हैं जो देश की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं. विजयवर्गीय ने महू के जामगेट पर हुई लूट और रेप की घटना पर राहुल गांधी के टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत में हो रहे सकारात्मक कार्यों, विशेषकर महिला सशक्तिकरण में किए गए प्रयासों को भी देखना चाहिए.