MP Election: टिकट मिलने के बाद भरी सभा में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा `अब अपन बड़े नेता हो गए.....
MP Election: इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद महासचिव कैलाश विजय वर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने एक सभा कर अपनी राय रखी. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे टिकट जरूर मिल गया, लेकिन मैं खुश नहीं हूं. चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है. अब अपन बड़े नेता हो गए हैं, भाषण दो और निकलो, कहां घर-घर हाथ जोड़ेंगे. और क्या कुछ उन्होंने देखिए इय वीडियो में...