इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय गा रहे थे गाना, डांस कर रहे थे कांग्रेसी, देखिए VIDEO
एमपी विधानसभा चुनाव में इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिला है. जिसके बाद अब उनका पुराना अंदाज झांकियों में दिखा. जब इंदौर में झांकियां निकल रही थी, तब कैलाश विजयवर्गीय ने देशभक्ति गीत और भजन गाया. उनके भजन पर कांग्रेसी भी झूमते नजर आए. देखिए video