Video: कैलाश विजवयर्गीय ने छिंदवाड़ा में भरा दम, `मिशन-29` की शुरुआत यहीं से होगी
Kailash Vijayvargiya: छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मंत्री कैलाश विजवयर्गीय ने प्रचार शुरू कर दिया है. छिंदवाड़ा में उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा 'कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार ही नहीं है, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में कोई चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है. लेकिन इस बार मिशन 29 की शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी.' बता दें कि कैलाश विजवयर्गीय तीन महीने तक छिंदवाड़ा के दौरे पर रहेंगे.