MP में कब खत्म होगा CM के नाम पर सस्पेंस? कैलाश विजयवर्गीय ने बताया
Kailash Vijayvargiya On name of CM in MP: एमपी के सीएम पद का फैसला कब होगा इसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी बात कही है.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि रविवार तक सीएम के नाम पर सस्पेंस ख़त्म हो जाएगा. सीएम की दौड़ में नामों को लेकर विजयवर्गीय बोले-एक दर्जन नाम चलाने वाले आप ही है. धन्यवाद आप मेरा नाम चला रहे हैं.