इंदौर में समर्थकों ने किया Kalicharan का भव्य स्वागत, देखें Video
Apr 06, 2022, 01:00 AM IST
जेल से बेल मिलने के बाद कालीचरण महराज रायपुर से सीधा इंदौर पहुंचे. यहां देवी अहिल्याबाई इंटरनेशन एयरपोर्ट में उनके समर्थकों के भव्य स्वागत किया. इस दौरान काली चरण ने कहा कि बयान दिया था उस पर आज भी मैं कायम हूं. आज मैं देवी अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पहुंचा हूं और यहां पर लोगों का उत्साह देखकर बड़ा प्रसन्न में हूं.