Mahatma Gandhi को लेकर कालीचरण महाराज के तेवर सख्त, फिर दिए बापू के खिलाफ विवादित बयान
Dec 30, 2021, 09:34 AM IST
Video: महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) पर विवादित बयान पर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj Statement) ने अपना पक्ष रखा था. ये वीडियो 28 दिसंबर का है. इस दौरान एक बार फिर अपने आक्रामक तेवर में उन्होंने कहा था कि 'गांधी के खिलाफ बोलने पर FIR होने का मुझे कोई पश्चाताप नहीं है. गांधी वंशवाद के पिता थे, मैं उन्हें राष्ट्रपिता नहीं मानता. कालीचरण महाराज ने FIR करने पर कांग्रेस (Congress) पर पलटवार किया और गांधी जी के खिलाफ फिर सख्त बयानबाजी की थी.