Bhojpuri Dance: `चली समियाना में गोली` गाने का लड़की पर चढ़ा ऐसा खुमार, डांस देख घायल हुए लोग
Sep 13, 2022, 19:00 PM IST
Bhojpuri Song Dance Video: भोजपुरी गानों पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स बनाते हैं. उनके रील्स को इंटरनेट यूजर्स भी खूब पसंद हैं. इन दिनों अरविंद अकेला उर्फ कल्लू (Arvind Akela Kallu ) के भोजपुरी गाने चली समियाना में आज तोहरे चलते पर डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की ब्लैक स्कर्ट और सफेद टी शर्ट में गजब का डांस करती नजर आ रही है. आप भी देखिए वीडियो...