टाई पहन मंच पर चढ़ा, फिर इधर घुसा, उधर घुसा, धकेला गया, कमलनाथ के साथ फोटो नहीं खिंचा सका
Oct 05, 2020, 20:40 PM IST
कमलनाथ दतिया जिले के भांडेर में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान एक नेता जी कुर्ता-पायजामा में नहीं थे. उन्होंने सूटबूट और टाई पहन रखी थी. कमलनाथ के साथ मंच पर वो फुटेज चाह रहे थे, लेकिन उन्हें दूसरे नेताओं और सुरक्षाकर्मियों से ने मंच से उतार दिया.