शिवराज के मंत्री ने किसे कहा- `तुम नौकरी करने लायक नहीं हो, शर्म आना चाहिए`, देखिए वीडियो
शुभम तिवारी Fri, 12 May 2023-7:41 pm,
Kamal Patle Viral Video: कृषि मंत्री कमल पटेल बीते गुरुवार की देर रात अचानक देवास के सतवास थाने पहुंचे थे. यहां उन्होंने टीआई सहित पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की बात कह दी. बता दें कि पिछले 3-4 दिन से एक खराब डंपर देवास-इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर खड़ा था. इस डंपर से करीब 6 लोग टकराकर घायल हो गए थे. पुलिस प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने की थी. जिस पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने टीआई समेत पूरे थाना स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और पूरे थाना स्टाफ को किया सस्पेंड करने की बात कही, वे वीडियो में बोलेते नजर आ रहे हैं कि FIR होनी चाहिए 'तुम नौकरी करने लायक नहीं जेल जाना चाहिए, शर्म आना चाहिए.' मंत्री कमल पटेल के भड़कने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो...