MP Election 2023: कमलनाथ के घर के बाहर भारी बवाल, कार्यकर्ताओं ने की जान देने की कोशिश!
Bhopal News: भोपाल स्थित MP PCC चीफ कमलनाथ के आवास के सामने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक मुरली मोरवाल की टिकट कटने के विरोध में उनके समर्थकों ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने खुद पर डीजल भी डाला. मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और कार्यकर्ताओं को रोका. बता दें कि इस बार कांग्रेस ने बड़नगर विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है.