कांग्रेस नेताओं के BJP जॉइन करने पर कमलनाथ की दो टूक, जिसे जाना है जाए
Mar 11, 2024, 16:39 PM IST
Kamalnath On BJP: जबलपुर से चुनाव लड़ने की बात पर कमलनाथ ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा मैं किसी हालत में छिंदवाड़ा छोडऩे वाला नहीं हूं. कमलनाथ बोले मेरा जबलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई प्लान नहीं है. कांग्रेस नेताओं के भाजपा जॉइन करने पर कहा कि सुरेश पचौरी गए हैं जाए...अरुणोदय पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके थे... दीपक जोशी को लेकर कहा कि वे तो पहले से ही भाजपा के थे.