Kanker News: BJP नेता हत्याकांड के आरोपी पर बड़ी कार्रवाई, विकास पाल के अवैध लॉज पर चला बुलडोजर
Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में प्रशासन ने भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड के आरोपी विकास पाल के अवैध लॉज पर बुलडोजर चला दिया. बताया जा रहा है कि यह लॉज शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाया गया था. विकास पाल बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. विकास पाल कांकेर जेल में बंद है. पखांजूर में असीम राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.