VIDEO: खाने-पीने के लिए जंगल छोड़ दिनदहाड़े शहर पहुंचा भालू, सड़कों पर देख उसे डरे लोग
May 18, 2024, 16:16 PM IST
Kanker news: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दिनदहाड़ों लोगों को भालू नजर आया. दरअसल, जिले के नेशनल हाईवे 30 स्थित गोविंदपुर ग्रीनपाम होटल के पास लोगों ने जंगली भालू को सड़क को क्रॉस करते हुए देखा. भालू को सड़क और डिवाइडर पर चढ़ा देख लोग डर तो गए लेकिन उन्होंने उसे अपने मोबाइल में भी कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि भालू खाने की तलाश में शहर आ गया था. आप भी देखिए भालू के रोड क्रॉस करने का वीडियो-