Kanker News: बैंक में दिनदहाड़े चोरी की घटना, पार्षद के बेटे के डेढ़ लाख पल भर में गायब
Kanker News: कांकेर के चारामा नगर पंचायत के सदर बाजार स्थित एक बैंक में डेढ़ लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. चारामा पार्षद बिहारी देवांगन के बेटे विकास देवांगन के यहां से चोरों ने डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए. पार्षद का बेटा अपने घर से पैसा जमा करने के लिए शहर स्थित एसबीआई बैंक पहुंचा था. शातिर चोर पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. युवक ने चारामा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है. पूरी घटना कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र की है. वहीं, पुलिस चोर की सरगर्मी से तलाश कर रही है.