शिव भक्ति में डूबी महाकाल की नगरी, कांवड़ियों का हुआ जोरदार स्वागत
Jul 15, 2022, 23:55 PM IST
आज महाकाल की नगरी उज्जैन में 1008 महामंडलेश्वर ईश्वर आनंद स्वामी उत्तम स्वामी महाराज का पहला जत्था पहुंचा. आज सावन के दूसरे दिन कावड़ यात्रियों का आगमन हुआ और शहर के हर गली चौराहे पर नगर वासियों ने स्वागत सत्कार किया. यात्रा के दौरान महाराज बग्गी में सवार थे. जबकि यात्री डीजे, ढोल की थाप पर भगवा में शिव भक्ति में डूबे हुए थे.