Kapil Dev Birthday 2024: जब कपिल देव ने दरियादिली से जीता था दिल, लेकिन 1 रन से वर्ल्ड कप का मैच हारा था भारत
अभय पांडेय Sat, 06 Jan 2024-3:16 am,
Kapil Dev Birthday 2024: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से बदल दिया. 1983 में जब भारत ने विश्व कप जीता तो देश में क्रिकेट का एक नया युग शुरू हुआ. बहरहाल, आइए हम आपको कपिल देव से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं, जब कपिल देव की दरियादिली के कारण टीम इंडिया एक रन से मैच हार गई थी.