Karan Deol Wedding: पोते करण की शादी में दादा धर्मेंद्र का भांगड़ा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!
Jun 18, 2023, 20:33 PM IST
Karan Deol Wedding Video: सन्नी देओल (Sunny Deol) के बेटे और बॉलीवुड एक्टर करण देओल (Karan Deol) की आज शादी है. उनकी शादी मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में होगी, इस मौके पर पिता सन्नी के साथ साथ चाचा बॉबी भी नजर आए, इन दोनों के अलावा मीडिया ने दुल्हे के दादा और अपने जमाने के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र (Dramendra) को कैमरे में कैप्चर किया. वह पोते की शादी में जमकर डांस करते नजर आएं. धर्मेंद्र ने जमकर भांगड़ा किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो