कराटे टेस्ट में बच्चे ने छुड़ाए टीचर के छक्के, वीडियो हुआ VIRAL
Oct 17, 2022, 17:58 PM IST
Karate Kid viral video: कराटे करना कोई आम बात नहीं. इसे सीखने के लिए मेहनत और कौशल की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आप कराटे टेस्ट में फेल होने वाले हो तो कभी-कभी थोड़ी चतुराई भी चलती है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में इस बच्चे ने भी किया है. देखिये वीडियो.