Kartavya Path: इतिहास हुआ गुलामी का प्रतीक, ये वीडियो देखे गदगद हो जाएगा हर भारतीय
Sep 08, 2022, 23:55 PM IST
kartavya path Central Vista Avenue: प्रधानमंत्री नरेंद् मोदी ने गुरुवार को कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने इंडिया गेट पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि गुलामी का प्रतीक किंग्सवे यानि राजपथ, आज से इतिहास की बात हो गया है, हमेशा के लिए मिट गया है. आज कर्तव्य पथ के रूप में नए इतिहास का सृजन हुआ है. मैं सभी देशवासियों को आजादी के इस अमृतकाल में, गुलामी की एक और पहचान से मुक्ति के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.