कार्तिक माह की पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में घाटों पर पहुँचे श्रद्धालु
Nov 07, 2022, 19:11 PM IST
Kartik Mah Purnima: इस बार कार्तिक माह की चतुर्दशी व पूर्णिमा एकसाथ है और इस खास मौके पर शिप्रा नदी के राम घाट, सिद्ध वट घाट व अन्य घाटों पर सुबह से ही स्नान दान पुण्य व पिंड दान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण कई मुख्य मार्गों में जाम की स्थिति बन गई है. आज के महत्व को लेकर तीर्थ पुजारी की माने तो कार्तिक माह भगवान विष्णु का प्रिय माह है. इसी माह में भगवान विष्णु ने वैष्णव पुराण के अनुसार अपना पहला अवतार मत्स्य रूप में लिया था. साथ ही त्रिपुरासुर नामक राक्षक का भगवन शिव ने शिवतत्व के अंतर्गत कार्तिक माह की पूर्णिमा पर ही वध ब्रह्माजी के रथ पर बैठ कर किया था. कार्तिक माह की पूर्णिमा देव पूर्णिमा कहलाती है.