कार्तिक पूर्णिमा पर नर्मदा के घाटों पर उमड़ी भक्तों की भीड़, स्नान का होता है खास महत्व
Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा का मध्य प्रदेश में भी विशेष महत्व माना जाता है. आज के दिन प्रदेश में नर्मदा के घाटों पर भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी. कार्तिक पूर्णिमा पर मान्यता अनुसार नर्मदा और तवा नदी के संगम स्थल बांद्राभान में स्नान करने का विशेष महत्व है, जिसके चलते यहां एक लाक से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. कार्तिक पूर्णिमा पर मां नर्मदा के सभी घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.