चाँद न दिखे, तो ऐसे खोलें करवा चौथ का व्रत
Thu, 13 Oct 2022-7:39 pm,
Karwa Chauth: 13 अक्टूबर यानी आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और शाम के समय पूजा के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं. इस दिन सभी को चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है और जैसे ही चांद का दीदार होता है महिलाएं व्रत पूरा करती हैं. लेकिन जब समय पर चांद नहीं दिखता, तो महिलाओं की दिक्कत बढ़ जाती है. ऐसे में यदि आपके भी शहर में चांद नजर न आए तो क्या करें? चलिए जानते हैं.