डल झील और कश्मीर की पहाड़ियों के बीच इतना खूबसुरत दिखता है ट्यूलिप गार्डन , आप भी देखें तस्वीरें
Mar 21, 2023, 14:49 PM IST
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज से ट्यूलिप गार्डन को खोला गया है. इस पार्क में करीब अड़सठ वैराइटी की 16 लाख ट्यूलिप बन खिलेंगे. इस दौरान रिकॉर्डतोड़ पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि डल झील और कश्मीर की पहाड़ियों के बीच रंग-बिरंगे फूलों से गुजलार इस गार्डन को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. वीडियो देखकर आप भी लें ट्यूलिप गार्डन का मजा, देखें पूरा वीडियो.