कश्मीरी लड़की बोलीं- मैं भारत से बहुत प्यार करती हूं, घर वालों ने पाकिस्तानी लड़के से करा दी शादी Video
Jan 19, 2023, 07:44 AM IST
जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) की एक युवती ने देश प्रेम (india) के लिए अपने पति को छोड़ दिया. जम्मू कश्मीर के रहने वाली युवती की शादी उसके ही परिजनों ने पाकिस्तानी (pakistan) युवक से करा दी. युवक का नाम रोशन है, जो दुबई (Dubai) में रहकर नौकरी करता है. रोशन पाकिस्तान का है, जब इस बात का पता युवती को उसके सोशल मीडिया के प्रोफाइल से लगा तो युवती अपने दोस्त की मदद से भागकर भोपाल (Bhopal) आ गई. यहां युवती ने पूरे मामले की शिकायत भी गोविंदपुरा पुलिस से की है. देखिए video