नारियल से घायल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, सुनिए क्या बोले?
Pradeep Mishra Injured: मनासा में पंडित प्रदीप मिश्रा की 7 दिवसीय कथा निरस्त हो गई है. पंडित प्रदीप मिश्रा कथा के पहले दिन आयोजन स्थल पर पहुंचे और आपनी सेहत के बारे में बताया. कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि आष्टा में किसी ने गुलाल की जगह नारियल फेंक दिया था. चोट के कारण ब्रेन में सूजन के आ गई है. डॉक्टर ने आराम की सलाह दी है. अगले साल मनासा में कथा हमारा ट्रस्ट कराएगा.