Katni Flood: कटनी में बाढ़ से तबाही! पुलिस और NDRF ने ऐसे किया लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन
flood in katni: कटनी जिले के ढिमरखेड़ा और पानउमरिया में पिछले चार दिन की भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. बारिश के पानी ने गांवों को जलमग्न कर दिया और सड़क संपर्क भी टूट गया. इस बाढ़ से लगभग आधा सैकड़ा गांव प्रभावित हुए हैं. स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीमों ने फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्य जारी हैं, और प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है.