Katni News: चीतल का शिकार करते 5 शिकारी गिरफ्तार, ऐसे चढ़े वन विभाग के हत्थे
Katni Latest News: कटनी जिले के ग्राम पहरुआ बीट आरएफ 80 के जंगल में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करते हुए 5 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. शिकारियों के पास से चीतल का मांस, खुर और चमड़ा बरामद हुआ है. वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल से चीतल का शिकार कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर शिकारियों को रोका और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान शिकारियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. वन विभाग ने शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.