Katni News: बीजेपी पार्षद पर पड़ोसी से पिटाई का आरोप, जिला अस्पताल पहुंचकर भी पीड़ित को दी धमकी
Katni News: कटनी जिले में एक भाजपा पार्षद ने अपने भाइयों के साथ मिलकर कथित तौर पर मामूली बात पर अपने पड़ोसी को बुरी तरह पीटा. साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़िता को धमकाया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. कटनी के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से पार्षद ओमप्रकाश सोनी उर्फ बल्ली सोनी इन दिनों चर्चा में हैं और चर्चा का विषय यह है कि उन्होंने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी के साथ मारपीट की और उसके परिवार को धमकी दी है. पूरा मामला ये है कि पड़ोसी तुलसी सोनी अपनी स्कूटी से निकल रहा था. पार्षद की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी. स्कूटी निकाले जाने के कारण कार में खरोंच आ गई, जिससे गुड्डा सोनी नाराज हो गया. पार्षद के भाई ने तुलसी सोनी के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पार्षद ओमप्रकाश सोनी बल्ली सोनी भी आ गया और पड़ोसी तुसली सोनी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की. इस मारपीट में दोनों पक्ष घायल हो गए. मामला पुलिस तक भी पहुंचा. मामले में पड़ोसी तुसली सोनी को गंभीर चोटें आईं. इसके चलते पड़ोसी तुलसी सोनी को भर्ती कराया गया, जिसके बाद पार्षद अपने साथियों के साथ रात में जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया.