Katni News: अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, हादसे में मां-बेटी की मौत
Katni News: कटनी के रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम मगरधा में आज शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ. कटनी की ओर जा रहा एक डंपर टर्निंग में अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया. हादसे में घर के बाहर बैठी मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 50 वर्षीय शशि बाई और उनकी 21 वर्षीय पुत्री पूनम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. इसके अलावा, अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से बाइक से कबाड़ का व्यवसाय करने वाला भागीरथ चौधरी और सरस्वती बाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.