Katni Video: क्या यही है सरकारी अस्पतालों की हालत? स्ट्रेचर के लिए तरस रहे मरीज, ठेले पर ले जाकर वार्ड तक पहुंचाया
रंजना कहार Fri, 28 Jun 2024-11:55 pm,
Katni Video: कटनी जिला अस्पताल से बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक व्यक्ति एक्सीडेंट के बाद जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन उसे वार्ड में जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं दिया गया. इंतजार करते-करते थककर मरीज को सब्जी के ठेले पर लाया गया. दरअसल रीवा से मरीज को लाने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एक्सीडेंट के मरीज को लेकर आए है. लेकिन जिला अस्पताल में न तो स्ट्रेचर मिला और न ही वार्ड में कोई बेड. परिजनों ने आज अस्पताल में हुई असुविधाओं पर अफसोस जताया और निजी अस्पताल का रुख किया.