कटनी में भारी बारिश के बाद `तबाही`! घर की दीवारें ढही, ट्रांसफार्मर में आग, वीडियो वायरल
Katni Viral Video: कटनी जिले के ढीमरखेड़ा और पानउमरिया में हुई भयावह बारिश के बाद अब मौसम सामान्य है. लोगों के घरों में घुसा पानी निकल गया है,लेकिन अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कल शाम थोड़ी देर की बारिश से कछार गांव के निचले इलाके में एक घर में पानी भर गया और उस घर की दीवार गिर गई, जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया.. वहीं,पान उमरिया में मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई.