kaue ka video: कभी नहीं देखा होगा कौए का ये आचरण! वीडियो देखकर आ जाएगा प्यार
Nov 03, 2022, 14:44 PM IST
kaue ka video: सोशल मीडिया पर एक कौए का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते है कि एक कौआ किस तरह महिला की साड़ी खींच कर खाने के लिए कुछ मांग रहा है. इस प्यारे से वीडियो को सोशल मीडिया में लोक काफी शेयर कर रहे हैं.