Kavi Sammelan: छुप-छुपके के मिलने वाले, पशुपतिनाथ के दरबार में कवियों ने बांधा समां
Nov 22, 2022, 07:26 AM IST
Kavi Sammelan: मनीष पुरोहित/मंदसौर: विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें कवियों ने श्रोताओं की खूब दाद बटोरी. कवि सम्मेलन में मुन्ना बैटरी, जानी बैरागी, विनीत समेत कई कवियों ने प्रस्तुतियां दी. देश के प्रसिद्ध हास्य कवियों ने ऐसा समा बांधा की सर्द मौसम में श्रोता जमे रहे.