20 लोगों से भरा पिकअप वाहन पलटा, सभी पिकनिक मानने जा रहे थे VIDEO
Nov 18, 2022, 16:33 PM IST
कबीरधाम जिले के ग्राम वीरेंद्र नगर से एक पिकअप वाहन में लगभग 20 लोग सवार होकर जिले के पर्यटन और धार्मिक स्थल भोरमदेव में पिकनिक मनाने जा रहे थे, तभी अचानक भोरमदेव पहुंचने के पहले सरेखा गांव के मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पिकअप में सवार लोग घायल हो गए हैं. बतया जा रहा 8 को मामूली चोट पहुंची है वहीं एक को गंभीर चोट लगी है.आपको बता दें घायलों का इलाज कावर्धा के जिला अस्पताल में चल रहा है, वही पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.देखिए वीडियो...