Video: कवर्धा के स्कूल में हादसा! 30 बच्चों पर भरभराकर गिरा छत का प्लास्टर
kawardha News:कवर्धा में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. सरकारी स्कूल में छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में स्कूली बच्चे और टीचर बाल बाल बच गए. हादसे के समय 30 स्टूडेंट्स और टीचर वहां मौजूद थे. गांव वालों ने पहले ही भवन मरम्मत की मांग की थी. आरोप हे कि प्रशासन ने नजरअंदाज कर दिया. मामला कवर्धा के बहरमुड़ा मिडिल स्कूल का है.