CG News: कवर्धा में भीषण आगजनी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
Kawardha News: कवर्धा जिले के दुल्लापुर में गन्ने के खेत में दोपहर में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते 8 एकड़ गन्ने की फसल को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसानों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आग से 8 एकड़ का गन्ना जलकर स्वाहा हो गया. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. किसानों को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है.