CG News: साधराम को न्याय दिलाने के लिए बड़ा फैसला, हत्याकांड की होगी NIA जांच
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कबीरधाम जिले के कवर्धा में बेरहमी से हत्या किए गए गौ सेवक साधराम यादव को न्याय दिलाने के लिए बड़ा फैसला लिया है. गौ सेवक साधराम यादव को न्याय दिलाने के लिए सरकार एनआईए जांच की सिफारिश करेगी. आपको बता दें कि कवर्धा में 20 जनवरी को गौ सेवक साधराम यादव की कथित तौर पर एक विशेष समुदाय के छह लोगों ने हत्या कर दी थी.