Kawasi Lakhma Video: प्रसाद के लिए बघेल के मंत्री ने तोड़ा प्रोटोकॉल, बनाई भंडारे की पूड़ी
Oct 05, 2022, 19:51 PM IST
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सुकमा के छिंदगढ़ में विशाल भंडारे का आयोजन किया किया गया. इसमें मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए. लखमा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस पर उन्हें जानकारी लगी की छिंदगढ़ में भंडारा हो रहा है. इस पर वो वहां पहुंच गए और भंडारा प्रसाद के लिए पूड़ी सब्जी बनाने लगे. इतना ही नहीं लखमा ने माता रानी के भक्तों को प्रसाद भी बांटा और इसके बाद खुद प्रसाद ग्रहण किया.