Kawrdha News: गन्ना वाहनों की लंबी कतार, हाईवे में दुर्घटना की आशंका; दोषी कौन?
Kawrdha News: भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में गन्ने से भरे ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई है. इससे दुर्घटना की आशंका भी बढ़ रही है. फैक्ट्री के यार्ड में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते पानी भर गया है. इससे कीचड़ मचने से ट्रैक्टर खड़े करने की जगह नहीं है. यार्ड प्रभारी केके यादव ने बताया कि पानी निकासी के लिए काम किया जा रहा है. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर पानी खाली होने का इंतजार कर रहे हैं.