कोच्चि एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़े सोने के पैर! इनकी कीमत 85 लाख रुपये, देखिए VIDEO
Jan 23, 2023, 12:34 PM IST
सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने रविवार को कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi airport) पर 85 लाख रुपये का सोना जब्त किया.आप वीडियो में देख सकते हैं कि पैरों के चारों ओर टेप से लपेटकर ये शख्स सोने की तस्करी कर रहा था. मामले में आगे की जांच की जा रही है.VIDEO