CG Election 2023: बस्तर का सियासी प्रवेश द्वार है यह विधानसभा सीट, जानिए क्या कहता है यहां का समीकरण?
Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023: केशकाल विधानसभा (Keshkal seat analysis) राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. कोंडागांव और कांकेर के बाद सबकी निगाहें केशकाल विधानसभा की सीट पर टिकी रहती है. कहा जाता है कि केशकाल घाटी बस्तर का प्रवेश द्वार. क्या है इस सीट का समीकरण, जानिए इस वीडियो में...