Khairagarh Accident: मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Khairagarh Accident News: खैरागढ़ से धमधा रोड पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. आज दोपहर इस रफ़्तार के कहर ने तीन लोगों की जान ले ली. खैरागढ़ के बाजार अतरिया के समीपस्थ जोरातराई में मोटरसाइकल और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बाजार अतरिया की तरफ से सीमेंट खाली करके जा रही गाड़ी और धमधा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल में जिसमें दो महिला व एक पुरुष थे. जिनकी मौत हो गई. हादसे के बाद फरार ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मौके पर हादसे के शिकार हुए तीनों बाइक सवार बाईकटोरी गांव के निवासी हैं. जिनमें 22 वर्षीय दौलत, 21 वर्षीय टिकेश्वरी और 46 वर्षीय ठगन बाई हैं. मामले की पुष्टि छुईखदान थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने की है.